झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने किया बोकारो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दी अहम जानकारी - बोकारो स्टेशन खबर

बुधवार के दिन दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बोकारो रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अहम जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन पर दो और प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है. जिससे ट्रेनों को खड़े होने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

on-wednesday-south-eastern-railway-gm-anil-kumar-mishra-inspected-bokaro-railway-station
on-wednesday-south-eastern-railway-gm-anil-kumar-mishra-inspected-bokaro-railway-station

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 3:13 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो:बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बोकारो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधा, रेलवे ट्रैक, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग रूम सहित अन्य जगहों को देख कर डीआरएम से जानकारी ली. इसके साथ उन्होंने रेलवे स्टेशन के होने वाले जीर्णोद्धार कार्य की भी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें:Pakur News: पूर्व रेलवे जीएम का पाकुड़ दौरा, स्टेशन सहित साइडिंग का किया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में जीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वर्तमान में बोकारो रेलवे स्टेशन में तीन प्लेटफार्म हैं, ऐसे में दो और प्लेटफार्म निर्माण करने की योजना है. ताकि ट्रेनों को स्टेशन पर खड़े होने में कोई परेशानी न हो. आने वाले समय में यही स्टेशन एयरपोर्ट का अहसास कराएगी. नई ट्रेनों के लिए रेलवे बोर्ड निर्णय लेती है और स्थानीय जनप्रतिनिधि के दिए प्रस्ताव पर बोर्ड विचार करती है.

आपको बता दें कि बोकारो स्टील स्टेशन के पुनर्निर्माण मास्टर प्लान की अनुमानित लागत 33.5 करोड़ रुपए की है. नई स्टेशन बिल्डिंग को प्रसिद्ध समकालीन शैली में बनाया जाएगा. स्टेशन प्लाजा में पर्याप्त सुविधाओं और बहु-मॉडल एकीकरण की सुविधा शामिल होगी, जिससे सुगम यातायात का संचालन हो सकेगा. विशाल कॉनकोर्स, विश्व-स्तरीय सुविधाओं और यात्री सुविधाओं के साथ निर्मित किया जाएगा, जिसमे कैफ़ेटेरिया, मनोरंजन की सुविधाएं, सुखद प्रतीक्षा क्षेत्र, कार्यकारी लाउंज, व्यापारिक मिलन स्थल आदि शामिल हैं. स्टेशन पर कदमों के ऊपरी जोजरों, लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा होगी. इसके साथ स्टेशन पर सभी प्रकार की दिव्यांग मित्र सुविधाएं, मुफ्त वाई-फाई, अग्निशमन व्यवस्था, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट कियोस्क आदि की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details