बोकारो: बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रितुरानी सिंह के 15 वर्षीय बेटे रुद्र प्रताप सिंह ने अपने घर के उपर बने लॉज में फांसी लगा ली. परिजनों को मामले की जानकारी मिलते ही उसे रुम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और आनन-फानन में चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक समेत अन्य बीजेपी नेता अस्पताल पहुंचे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है की रुद्र का सीबीएसई की दसवीं का रिजल्ट आने वाला था और उसने मंगलवार की देर रात फंदे से झुलकर आत्महत्या कर ली. कयास लगाया जा रहा है की परीक्षा में परिणाम खराब होने के कारण उसने मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या कर ली.