बोकारो : चास थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर में 9 दिसंबर को एक युवक ने अपने माता-पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल माता-पिता को जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व में आरोपी संतोष ने बड़े भाई को चाकू से मार कर घायल कर दिया था. इसके बाद उसे चास पुलिस ने जेल भेज दिया था.
बोकारो में रुपये न देने पर मां-बाप पर किया चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार - बोकारो में रुपये न देने पर मां-बाप पर किया चाकू से वार
बोकारो के चास थाना क्षेत्र में नौ दिसंबर को एक युवक ने मां-बाप पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें दोनों घायल हो गए. मां की शिकायत पर आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-खदानों में जमा पानी से होगा पटवन, सिंचाई परियोजनाओं पर फोकस, चेक डैम का बनेगा डाटा
चास पुलिस ने बताया कि घायल मां की लिखित शिकायत के बाद आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक मां की शिकायत में कहा गया है कि बेटे ने पेंशन के पैसे को जरूरी कार्य बता कर ले जाकर खर्च कर दिया था. इसके बाद और पैसे मांगने लगा और दबाव बनाने लगा. साथ ही जमीन-जायदाद उसके नाम करने के लिए झगड़ने लगा, जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो पति जनक देव यादव और मुझ पर चाकू से वार कर दिया. आरोपी की मां ने बताया कि पति को अधिक चोट आई है. इसीलिए उसे बीजीएच में भर्ती कराया गया है.