झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़, नहीं हो रहा नियमों का पालन - बोकारो में वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़

बोकारो में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां वैक्सीनेशन सेंटर में लोग उमड़ पड़े हैं और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

social-distancing-rules-broken-by-people-at-vaccination-center-in-bokaro
भीड़

By

Published : Apr 30, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 11:09 PM IST

बोकारोः शहर के सेक्टर 1 एनएम ट्रेनिंग सेंटर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. फिर भी इस कोरोना काल में भी सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य एसओपी का पालन नहीं किया जा रहा है. जिस प्रकार से यहां पहला और दूसरा डोज लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बोकारो: खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहे है गुटखा-सिगरेट पर पुलिस का एक्शन, दुकान को किया गया सील

दूर-दराज से लोग यहां कोरोना का टीका लेने आ रहे हैं. भीड़ को लेकर लोगों का कहना है कि मजबूरी है, हम क्या कर सकते हैं. जिस प्रकार से लोग एक दूसरे के आसपास खड़े और बैठकर टीका लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां संक्रमण का खतरा कम नहीं है.

भीड़ में शामिल होना मजबूरी
टीका लेने आए ओम प्रकाश ने कहा कि लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए, पर कोई इसका ख्याल नहीं रख रहा है. उन्होंने कहा कि वो सेकंड डोज लेने आए हैं. उन्होंने हैंड सैनेटाइजर से लेकर सभी तरह की नियमों का पालन किया है, दूसरे लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में इसका क्या मतलब बनता है.

वहीं टीका का फर्स्ट डोज लेने आईं अनीता गुप्ता ने कहा कि सावधानी जरूरी है, नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं, लोग नजदीक नजदीक खड़े हैं, मजबूरी है कर क्या सकते हैं. टीका लेने आए लोगों ने बताया कि धूप में बाहर जाकर तो नहीं खड़े रह सकते, धूप से बचने के लिए शेड के अंदर भीड़भाड़ में आए हैं.

अधिकारी ने क्या कहा
टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉ. उत्तम ने बताया कि यहां लोगों को नियमों का पालन करने की जानकारी दी जा रही है. लोग दूर-दूर जरूर बैठे हैं, पर 6 मानक का पालन नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि लोगों को डबल मास्क पहन कर आना चाहिए. टीकाकरण जहां हो रहा है, वहां पूरी तरह सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है, ऐसे में लोगों को भी समझने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 11:09 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details