चासःबोकारो के चास थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला से 1 लाख 50 हजार रुपये की छिनतई का मामला सामने (Snatching In Bokaro From Couple) आया है. पति के साथ बाइक से जा रही महिला को बदमाशों ने पुरुलिया धनबाद मुख्यपथ पर निशाना बनाया. वारदात सोलागीडीह तालाब के पास हुई. बैंक ऑफ इंडिया जोधाडीह ब्रांच से पैसा निकाल कर घर लौट रही थी. बाइक उसका पति चला रहा था, जबकि महिला बैक में रुपये रखी थी. तभी बाइक से आए दो अपराधियों ने महिला के हाथ से झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. पीड़ितों का कहना है कि बैग में डेढ़ लाख रुपये थे. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते किस्को बीडीओ गिरफ्तार