झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाइक से आए बदमाश महिला के हाथ से छीन ले गए डेढ़ लाख, पति के साथ लौट रही थी घर - झारखंड क्राइम न्यूज

मंगलवार को बोकारो के चास थाना क्षेत्र में छिनतई का मामला (Snatching In Bokaro From Couple) सामने आया है. बाइक से आए दो बदमाशों ने बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे दंपति से डेढ़ लाख लूट लिए.

snatching in bokaro from couple
बोकारो में छिनतई केस

By

Published : Oct 18, 2022, 5:28 PM IST

चासःबोकारो के चास थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला से 1 लाख 50 हजार रुपये की छिनतई का मामला सामने (Snatching In Bokaro From Couple) आया है. पति के साथ बाइक से जा रही महिला को बदमाशों ने पुरुलिया धनबाद मुख्यपथ पर निशाना बनाया. वारदात सोलागीडीह तालाब के पास हुई. बैंक ऑफ इंडिया जोधाडीह ब्रांच से पैसा निकाल कर घर लौट रही थी. बाइक उसका पति चला रहा था, जबकि महिला बैक में रुपये रखी थी. तभी बाइक से आए दो अपराधियों ने महिला के हाथ से झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. पीड़ितों का कहना है कि बैग में डेढ़ लाख रुपये थे. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते किस्को बीडीओ गिरफ्तार

पुलिस का दावा जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधीः बता दें कि एक महिला अपने पति के साथ बैंक ऑफ इंडिया जोधाडीह शाखा गई थी. यहां से दंपती ने एक लाख पचास हजार रुपये निकाले और घर लौटने लगे. दोनों अभी चास थाना क्षेत्र में पुरुलिया धनबाद मुख्य पथ पर सोलागीडीह तालाब के पास पहुंचे थे कि बाइक से दो युवक आ धमके और जब तक महिला कुछ समझ पाती, बाइक सवार दो अपराधी महिला के हाथ में रखे बैग झपट्टा मारकर छीन ले गए. इसके बाद पीड़ित दंपति ने पुलिस को शिकायत दी.

देखें पूरी खबर

महिला ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसके बैग में 1 लाख 50 हजार रुपये थे. सूचना पर पहुंची चास थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details