झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अब नौकरी में भी तारीख पर तारीख, भड़के युवाओं ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ लगाया नारा - श्रम नियोजनालय कार्यालय

कोर्ट में तारीख पर तारीख तो सुना होगा. लेकिन अब झारखंड में नौकरी की बात पर भी तारीख पर तारीख मिलने लगी है. इसको लेकर मंगलवार को बेरोजगार भड़क गए. युवाओं ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी (Slogans Against CM Hemant Soren).

Slogans against CM Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Nov 29, 2022, 8:09 PM IST

बोकारो:मंगलवार को नौकरी के लिए बोकारो नियोजनालय ( Bokaro Employment Office) पहुंचे बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा. नियोजन के लिए निर्धारित तारीख पर कंपनियों के न आने पर नाराज युवक हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इस पर हड़कंप मच गया. अफसरों ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ें-डालटनगंज में पड़ रही है हाड़ कंपाने वाली ठंड, रांची में भी सताएगी सर्दी, देखिए अगले पांच दिनों का मौसम का हाल


ये है मामलाःजानकारी के मुताबिक 23 नवंबर को समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन निकाला गया था कि 29 नवंबर को श्रम नियोजनालय कार्यालय में 74 कंपनी नियोजन के लिए कैंप लगाएंगी. इस दौरान युवकों को रोजगार मिलना था. मंगलवार को जब युवक श्रम नियोजनालय पहुंचे तो पता चला कि कोई भी कंपनी यहां नहीं आई है. इसी को लेकर सभी बेरोजगार आक्रोशित हो गए. नाराज लोगों ने हेमंत मुर्दाबाद नारा लगाना शुरू कर दिया, उन्होंने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए. इधर, आक्रोशित युवाओं का पारा चढ़ता देख हड़कंप मच गया. अधिकारियों किसी तरह हालात संभाला.

देखें पूरी खबर
23 नवंबर के बाद 29 नवंबर दी गई थी डेटः बता दें कि श्रम नियोजनालय में युवक निर्धारित तारीख 29 नवंबर 2022 को पहुंचे तो पता चला कि यहां साक्षात्कार के लिए कोई कंपनी नहीं आई है. इस पर युवा भड़क गए. नाराज युवाओं ने बताया कि श्रम नियोजनालय द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया गया था. इसके तहत लाभुकों को नियोजन देने के लिए 23 नवंबर को कैंप लगाया गया था, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन कंपनी और नियोजनालय प्रबंधन ने डेट आगे बढ़ा दिया. इसके बाद 29 नवंबर को 74 कंपनियों ने प्राइवेट जॉब देने की बात कही, लेकिन मंगलवार को जब अभ्यर्थी यहां आए तो यहां कोई कंपनी नहीं आई थी. इसको लेकर हुई परेशानी से लोग नाराज हो गए.

इधर, नियोजनालय प्रबंधक मनोज मनजीत ने कहा कि कंपनियों द्वारा नियोजन देने की 29 नवंबर को संभावित तारीख बताई गई थी, लेकिन अचानक सुबह फोन आया कि कंपनी अधिकारी बोकारो नहीं पहुंचे हैं. वहीं लड़कों द्वारा आज नारेबाजी की जा रही है. अब अगली तारीख जब तय होगी तो समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को सूचना दे दी जाएगी. इंप्लॉयमेंट ऑफिस में जिनका नाम दर्ज है उसके मोबाइल पर मैसेज भी चला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details