बोकारोः जिले में जावा मोटरसाइकिल की डीलरशिप देने के नाम पर चास के एक व्यक्ति से 6 लाख 87 हजार 200 सौ रुपये की ठगी किए जाने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से साइबर अपराधी गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल और पासबुक को जब्त भी किया है.
मोटरसाइकिल की डीलरशिप दिलाने के नाम 6 लाख की ठगी, 1 साइबर अपराधी गिरफ्तार - एक व्यक्ति गिरफ्तार
बोकारो में जावा मोटरसाइकिल की डीलरशिप देने के नाम पर एक व्यक्ति से 6 लाख 87 हजार 200 सौ रुपये की ठगी किए जाने के मामले में साइबर गिरोह के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल और पासबुक भी बरामद किया गया है.
जावा मोटरसाइकिल डीलरशिप दिलाने के नाम 6 लाख ठगी, 1 साइबर अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार रतन कुमार ने बताया कि अपनी बीमार मां के इलाज के लिए पड़ोस के एक व्यक्ति को 6 खाते खुलवा कर दिए थे, जिसमें 5 लाख तक टर्नओवर करने की बात कही थी. उसके एवज में प्रत्येक खाता में 500-500 दिया जा रहा था. मामले में थाना प्रभारी अमिताभ राय ने बताया कि गिरफ्तार युवक साइबर अपराधियों का सहयोगी है और उसके कई खाते में करोड़ों रुपया का ट्रांजैक्शन किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.