झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल की डीलरशिप दिलाने के नाम 6 लाख की ठगी, 1 साइबर अपराधी गिरफ्तार - एक व्यक्ति गिरफ्तार

बोकारो में जावा मोटरसाइकिल की डीलरशिप देने के नाम पर एक व्यक्ति से 6 लाख 87 हजार 200 सौ रुपये की ठगी किए जाने के मामले में साइबर गिरोह के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल और पासबुक भी बरामद किया गया है.

six lakh cheated in name of Java motorcycle dealership in-bokaro
जावा मोटरसाइकिल डीलरशिप दिलाने के नाम 6 लाख ठगी, 1 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2020, 4:22 PM IST

बोकारोः जिले में जावा मोटरसाइकिल की डीलरशिप देने के नाम पर चास के एक व्यक्ति से 6 लाख 87 हजार 200 सौ रुपये की ठगी किए जाने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से साइबर अपराधी गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल और पासबुक को जब्त भी किया है.

जानकारी देते थाना प्रभारी अमिताभ राय
जानकारी के अनुसार, चास के रहने वाले सौरव कुमार को जावा मोटरसाइकिल की डीलरशिप देने के लिए भेजे गए लिंक में रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया. जिसके बाद साइबर अपराधी ने फोन कर जानकारी दी कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है. इस एवज में 12 लाख रुपये अकाउंट में जमा कर दें. जिसके बाद इन लोगों की ओर से एक अकाउंट नंबर में एनईएफटी के माध्यम से 6 लाख 87 हजार 200 सौ रुपये खाते में डलवाया गया. उसके बाद जब सौरभ को कोई रिप्लाई नहीं आया तो इसकी सूचना थाने में दी. चास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर एक जांच टीम का गठन किया और टीम ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पकरीकंच तहस चिकन से रतन कुमार को गिरफ्तार किया. ये भी पढ़े- राज्य में ट्वीटर पर आई शिकायतों में कितनों का हुआ समाधान, जानकारी जुटा रही पुलिस

गिरफ्तार रतन कुमार ने बताया कि अपनी बीमार मां के इलाज के लिए पड़ोस के एक व्यक्ति को 6 खाते खुलवा कर दिए थे, जिसमें 5 लाख तक टर्नओवर करने की बात कही थी. उसके एवज में प्रत्येक खाता में 500-500 दिया जा रहा था. मामले में थाना प्रभारी अमिताभ राय ने बताया कि गिरफ्तार युवक साइबर अपराधियों का सहयोगी है और उसके कई खाते में करोड़ों रुपया का ट्रांजैक्शन किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details