झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः बालीडीह थाना पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, किसी वारदात की बना रहे थे योजना - बोकारो में अपराधियों की गिरफ्तारी

बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने बुधवार को रेलवे गुड्स शेड से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कई कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

six criminals arrested by police in bokaro, बालीडीह थाना पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Sep 17, 2020, 6:11 PM IST

बोकारोः जिले के बालीडीह थाना पुलिस ने बीते बुधवार को रेलवे गुड्स शेड से अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कई कांडों में शामिल अपराधी शहनवाज अहमद भी शामिल है. उस पर बंगाल, रांची समेत झारखंड के कई जिले के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है.

देखें पूरी खबर

शराब और कई अन्य सामान बरामद

गिरफ्तार शहनवाज के साथ जितेंद्र कुमार, जमन सिद्की, मो. निजाम, सुलतान शेख और आमिर अंसारी शामिल हैं. आरोपियों के पास से चाकू, शराब की बोतलें, हॉकी स्टिक, रस्सी और मोबाईल के साथ जिस गाड़ी पर सवार थे उसको भी जब्त कर लिया गया है. बालीडीह थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे गुड्स के तरफ सफेद स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग वहां पर बैठे हैं. सूचना पर बालीडीह थाने का एक गश्ती दल वहां पर पहुंचा, तो सभी पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की गश्ती पार्टी ने गाड़ी को घेरकर पकड़ा और फिर जब गाड़ी की तलाश की तो शराब के साथ अन्य सामान को बरामद किया.

और पढ़ें- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर वर्चुअल कार्यक्रम, राष्ट्रपति भी आमंत्रित

बता दें कि मुख्य सरगना शहनवाज पर 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने जेल भेजने से पहले कोरोना जांच को लेकर सभी पकड़े अपराधी को सदर अस्पताल भेजा. एसपी चंदन कुमार झा की मानें तो पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details