बोकारो: जिनपर कानून के हिफाजत की जिम्मेदारी थी, वो खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मतलब कानून के रखवाले मतवाले हो गये हैं. जब वर्दीधारी ही कानून का मजाक बनाने लगे तो भला जनता कानून का कितना पालन करेगी. पूरे देश में कोरोना को लेकर जंग अभी भी जारी है. जिस कारण देश में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके कारण देश में इन दिनों छोटी से छोटी दुकान बंद हैं. यदि नियमानुसार कोई राशन या सब्जी या फिर मेडिकल खुला है तो वहां सामाजिक दूरी का पालन किया जाता है, लेकिन चंदनकियारी के भोजूडीह में तस्वीर एकदम उलट है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में पहली बार बेचा गया ऑनलाइन तरबूज, किसानों को हुआ दोगुना फायदा
चंदनकियारी के भोजूडीह स्थित मां दुर्गा स्वीट्स में खुद वर्दीधारी इन दुकानों में अनजान लोगों की तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कर एकसाथ जुटकर नास्ता कर रहे हैं. जिससे संक्रमण या फिर कोरोना फैलने के खतरा से इनकार नहीं किया जा सकता हैं.
लॉकडाउन कानून को धत्ता बताते हुए यह दुकान प्रतिदिन भीड़ इकट्ठा कर दुकानदारी चला रहे हैं. साथ ही होटल संचालक भी बिना किसी डर भय के भीड़ लगाकर दुकानदारी कर रहे हैं. पुलिस का छत्र छाया होने से दुकान का संचालक निडर हो के अपनी दुकान चला रहे हैं और नियमों को ताक पर रख के चल रहे हैं.इस मामले के बारे में जब प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट से इस संबंध में जानकारी ली गई. तो उन्होंने केवल बॉर्डर जांच करने की ड्यूटी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया.