झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः शादी का झांसा देकर विधवा महिला का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार - बोकारो क्राइम न्यूज

बोकारो के पेंक नारायण पुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित रानीकुरहा में विधवा महिला से यौन शोषण किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विधवा महिला का यौन शोषण
विधवा महिला का यौन शोषण

By

Published : Jun 10, 2020, 8:27 AM IST

बोकारोः जिले में विधवा महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बेरमो के उग्रवाद प्रभावित नावाडीह के पेंक नारायण पुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित रानीकुरहा में एक विधवा महिला का यौन शोषण किया गया.

विधवा महिला का यौन शोषण

आरोपी शादी का प्रभोलन देकर 6 माह से पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था. इस मामले बोकारो जिला (चास) स्थित गांधीनगर बिंदोटांड निवासी संदीप गोराई को पेंक-नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार कि आरोपी संदीप गोराई की विधवा महिला से बोकारो थर्मल में काम करने के दौरान पहचान हुई थी. इस दौरान विधवा महिला को एक माह तक हजारीबाग में रखा और शादी का प्रलोभन देकर उसका शोषण किया.

रुपए भी हड़पे

आरोपी ने मई और जून में महिला के खाता से दो बार एक लाख तीस हजार रूपए भी ले लिए. महिला जब शादी का दबाव बनाने लगी, तो आरोपी टालमटोल करने लगा और न ही उसका फोन रिसीब करना बंद कर दिया. इसके बाद महिला ने अपनी आपबीती गांव के लोगों को बताई.

यह भी पढ़ेंःमंगलवार को झारखंड में मिले 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 1416

इस मामले के अनुसंधानकर्ता और एएसआई सुनील सिंह ने बताया कि मामला की गंभीरतापूर्वक छानबीन की जा रही है, लेकिन पीड़िता के आवेदन के अनुसार पैसा ठगी करने के आरोप में आरोपी संदीप को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

साथ ही आरोपी की बाइक भी ग्रामीणों ने जब्त कर पुलिस को सौंप दी है. इससे पहले पीड़िता ने बताया कि वह बोकारो थर्मल में मजदूरी करने जाती थी. इसी दौरान आरोपी संदीप से जान पहचान हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details