बोकारो: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय एक बार फिर से हमलावर हो गए हैं. इस बार उन्होने लपेटे में रघुवर दास के साथ-साथ हेमंत सोरेन को भी लिया है. उन्होने कहा कि एसीबी ने रघुवर दास के खिलाफ जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, लेकिन हेमंत सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यह देख कर लग रहा है दोनों एक दूसरे का पीठ सहला रहे हैं.
'रघुवर के खिलाफ है पर्याप्त सबूत, लेकिन फिर भी सरकार नहीं कर रही कोई कार्रवाई', सरयू राय ने लगाए आरोप - cm raghuwar das
सरयू राय ने कहा कि रघुवर दास मामले में शत प्रतिशत पर्याप्त सबूत हैं. एसीबी ने अपनी जांच रिपोर्ट मंत्रिमंडल सचिवालय को सौंप दी है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
सरयू राय ने रविवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कही. उन्होंने धनबाद जाने के दौरान बोकारो परिसदन में रुक कर दामोदर बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों के साथ बैठक भी की. बैठक में आंदोलन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
रघुवर दास मामले में हैं शत प्रतिशत पर्याप्त सबूत:उन्होंने कहा कि रघुवर दास मामले में शत प्रतिशत पर्याप्त सबूत हैं. एसीबी की जांच रिपोर्ट को मंत्रिमंडल सचिवालय में दबा कर रखा गया है. अब उसमें आगे की कार्रवाई करनी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा में मुख्यमंत्री से खुलेआम कहा भी है कि भ्रष्टाचार करने वाला दोषी होता है, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाला उससे भी बड़ा दोषी होता है. इस तरह का कार्य यानि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना, अपने आप में एक प्रश्न उठा रहा है. अब नया संकट उत्पन्न होता जा रहा है. पक्ष-विपक्ष में यह हो गया है कि आप हमारी पीठ सहला दीजिए, हम आपकी पीठ सहला दे रहें हैं.