बोकारोः झारखंड में आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी. ये बातें झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के दौरान बोकारो में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं.
बोकारो में झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, कहा- प्रदेश की सभी 14 सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा - झारखंड न्यूज
बोकारो में झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा संपन्न हुई. इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा. साथ ही लोगकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 14 सीटें जीतने का दावा भी उन्होंने किया. BJP Sankalp Yatra in Bokaro.
Published : Sep 29, 2023, 2:05 PM IST
बोकारो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष का भले ही गठबंधन बना है लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में ही दोनों पार्टियों के बीच आमने-सामने की लड़ाई हुई थी और भाजपा के उम्मीदवार भारी मतों से विजय हुए थे. ऐसे में इस बार का चुनाव भी कोई कठिन नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई जाति, धर्म और पंथ के नाम पर अगर वोट लेने आते हैं तो दूसरी तरफ भी लोग गोलबंद होंगे और भाजपा को वोट देंगे.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में आदिवासी कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इसको लेकर भाजपा के स्टैंड पर जब बाबूलाल मरांडी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आंदोलन करना सबका अधिकार है. उन्होंने कहा कि किस जाति को किस श्रेणी में डालना है, इसका एक प्रोसेस होता है, इसके लिए स्वतंत्र एजेंसी काम करती है. किस जाति को किसमें शामिल करना है यह समय सीमा पर तय होती है किसको शामिल किया जाए या नहीं या हमारे चाहने से नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में भाजपा की केंद्र में सरकार बनेगी. बीजेपी की संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने जनता के रुझान को देखा है. हर तरीके की जनता केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को समझ गई है जो कार्य वर्षों में नहीं हो सका था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. जनता झारखंड की भ्रष्ट हेमंत सरकार से त्रस्त हो गई है और बदलाव चाहती है. झारखंड के युवा देश के विकास को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे.