झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो के सहारा इंडिया जोनल कार्यालय में निवेशकों का धरना प्रदर्शन, पैसे लौटाने की मांग - bokaro news

बोकरो में सहारा इंडिया जोनल कार्यालय में निवेशकों ने धरना प्रदर्शन किया. मुश्किल समय में सहारा इंडिया से मदद नहीं मिलने की वजह से लोग नाराज थे. धरना के दौरान निदेशकों ने अपनी परेशानियों को साझा किया.

Sahara India Investors protest
Sahara India Investors protest

By

Published : May 4, 2022, 4:24 PM IST

बोकारो:पाई पाई जुगाड़ कर सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले निवेशकों ने बुधवार झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के बैनर तले सेक्टर चार स्थित सहारा इंडिया के जोनल कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी निवेशक अपनी व्यथा सुनाते हुए नजर आए. जेएमएम नेता आलोक सिंह की अगुवाई में निवेशक धरने पर बैठे. इस दौरान निवेशकों ने सहारा इंडिया से अपने पैसे लौटाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें:LIC IPO: गिरिडीह में एलआईसी कर्मियों का आईपीओ के खिलाफ विरोध, दो घंटे तक वॉक आउट हड़ताल

मुश्किल समय में भी नहीं मिला लाभ:धरना पर बैठे निवेशकों ने बताया कि हम लोगों ने रुपये इकट्ठा कर बेटी की शादी और बीमारी के दौरान आर्थिक सहायता के उद्देश्य से सहारा इंडिया में पैसा जमा किया था. पैसा जमा करने समय सोचा था कि इसका लाभ जरुरत के समय में मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुश्किल समय में भी हमें इसका लाभ नहीं मिल पाया. अब हमारे पैसों को लौटाया नहीं जा रहा है. हम लोग कार्यालय के चक्कर लगाते हैं, तो हमें यह कहा जाता है कि जब आएगा तो सूचित कर देंगे.

सहारा इंडिया जोनल कार्यालय में निवेशकों ने धरना प्रदर्शन

पैसे नहीं लौटाने पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे:निवेशकों ने कहा कि महीनों से चक्कर लगाने के बाद भी हमें इसका कोई फल नहीं दिख रहा है. अब हम परेशान हैं. वहीं जेएमएम नेता आलोक सिंह ने कहा कि लगातार निवेशकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके जमा पूंजी को समय से वापस करने की बात तो दूर उन्हें पैसा देने पर भी आनाकानी किया जा रहा है. ऐसे में आज हम जोनल मैनेजर से मिलकर पैसे वापस करने के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे हैं. निवेशकों को पैसा नहीं दिया गया तो, हम लोग यहां अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे और कार्यालय की तालाबंदी भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details