झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक गलती से स्टेशन पर छूटा 4 साल का बच्चा, RPF की सूझबूझ ने अपनों से मिलवाया - ईटीवी भारत

आरपीएफ ने बेहतरीन काम करते हुए बेहद कम समय में रिस्पॉन्स किया और एक बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया. बच्चा चंदनकियारी के भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर अपने दादा से बिछड़े गया था.

आरपीएफ ने बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया

By

Published : Jul 3, 2019, 8:43 PM IST


बोकारो/चंदनकियारी: दुमका-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बच्चा अपने दादा से बिछड़ कर स्टेशन पर ही छूट गया. हालांकि मामले में आरपीएफ ने बेहद तत्परता दिखाई और बच्चे को अपने दादा से मिलवाया.

आरपीएफ ने बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया
जानकारी के अनुसार, दुमका-रांची एक्सप्रेस से झारखंड के दुमका निवासी सुरेश खिरहर अपने चार साल के पोते अमन के साथ आरक्षित कोच में सफर कर रहे थे. ट्रेन रात 12: 40 बजे भोजूडीह स्टेशन पर पंहुची. इस दौरान 4 साल का अमन नीचे उतरकर स्टेशन के एक बैंच में जाकर बैठ गया. जबतक वह ट्रेन पर सवार होता तबतक गाड़ी खुल गई और वह स्टेशन पर ही छूट गया.आरपीएफ के एएसआई ने दिखाई तत्परताट्रेन के खुलते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एएसआई पीके झा की नजर बच्चे पर गयी. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी भोजूडीह स्टेशन मास्टर के जरिए से शिवबाबुडीह स्टेशन मास्टर को दी, जिसने सुरेश खिरहर को उनके पोते के बारे में बताया. इसके बाद आरपीएफ बच्चे को लेकर शिवबाबुडीह स्टेशन पंहुची और उसके दादा को सौंपा.
आरपीएफ ने बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details