बोकारो: जिले में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन चोरी डकैती की घटनाएं सामने आ रही है. चास थाना क्षेत्र में दो घरों में घुसकर डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है.
बोकारो में एक साथ दो घरों में डकैती, बंदूक की नोंक पर हुई वारदात - लाखों की डकैती
बोकारो में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ते जा रही है. जिला प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है. चास थाना क्षेत्र में डकैतों ने दो घरों में घुसकर लोगों को बंधक बनाकर लाखों की लूट कर ली. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है.
चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में एक ही रात दो घरों में घुसकर डकैतों ने लाखों की डकैती कर ली. डकैतों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया. विजय महतो नगर के रहने वाला विक्की सिंह के घर डेढ़ लाख और डीएसई कार्यालय के कर्मी अनिल महतो के घर से भी डकैतों ने लाखों की डकैती कर ली.
डकैतों ने रात के लगभग ढाई बजे घर में घुसकर सबसे पहले तो घर के लोगों को बंधक बनाया उसके बाद सामान लूटने में लग गए. इस दौरान उन्होंने चिल्लाने वाले के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी.