बोकारो: जिले के थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा कॉलोनी में रिटायर्ड सीसीएल कर्मी सहदेव महतो के आवास में चोरों ने जेवरात, नगदी सहित लगभग सात लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना देर रात की है. लगभग ढाई बजे रात में दस से पंद्रह की संख्या में हथियार से लैस डकैतों ने पीछे की चौखट को उखाड़कर घर में प्रवेश किया. घर में सो रहे लोगों को हथियार का भय दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए.
रिटायर्ड सीसीएल कर्मी के घर से 7 लाख रुपये की डकैती, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - 7 lakh robbery from CCL workers house in Bokaro
बोकारो में रिटायर्ड सीसीएल कर्मी सहदेव महतो के आवास में चोरों ने जेवरात नगदी सहित लगभग सात लाख रुपये की डकैती की. इसके बाद घर के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बोकारो में रिटायर्ड सीसीएल कर्मी के घर में अपराधियों ने की डकैती
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1030, लगभग पचास फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
सुबह घर गृहस्वामी गौतम महतो द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घटना की विस्त्रित जानकारी लेकर पुलिस जांच में जुट गई. इस संदर्भ में थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने कहा कि इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.