बोकारोः रविवार देर रात दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. ये घटना पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की है. मरने वाले दोनों रिश्ते में बहनोई और साला लगते हैं. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लग गयी है.
इसे भी पढ़ें- Giridih Road Accident: बगोदर में फिर दिखा रफ्तार का कहर, ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को लिया चपेट में, एक की दर्दनाक मौत
बोकारो में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात्रि में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के तेलीडीह फोरलेन में बाइक सवार दोनों युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को भी जब्त करके पिंडरा थाना ले गयी है.
जानकारी के अनुसार निरंजन साहू और कमलेश साहू चास के आदर्श कॉलोनी से आईटीआई मोड़ गए थे लेकिन वापस लौटने के दौरान तेलीडीह मोड़ के पास उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गयी. इस हादसे में निरंजन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं घायल कमलेश कुमार की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पिंड्राजोरा पुलिस पर कमलेश साहू को अस्पताल ले जाने में मदद नहीं करने का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मदद नहीं की और अस्पताल ले जाने में काफी देर हो गई जिस वजह से कमलेश साहू की मृत्यु हो गई. अगर समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच जाती. इधर सोमवार सुबह परिजनों ने शव लाकर विरोध जताने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अंकित पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गया.