झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीसी के सहायक की स्कॉर्पियो की टक्कर से बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने किया पथराव, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ - बगदा इलाका

बोकारो जिले के कसमार थाना अंतर्गत बगदा इलाके में होली की शाम सोमवार को डीसी के सहायक की स्कॉर्पियो ने साइकिल से जा रहे दो बच्चों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए गांव वालों ने पथराव कर दिया, जिसमें पांच पुलिस वाले जख्मी हो गए. एसडीओ बेरमो की पीट में पत्थर लगा. पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़पोड़ की गई. घटना स्थल पर वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

ROAD ACCIDENT FROM OFFICIALS VEHICLE IN BAGADA OF BOKARO
बगदा में हादसे के बाद स्कॉर्पियो पलट गई

By

Published : Mar 30, 2021, 9:08 AM IST

बोकारोःजिले के कसमार थाना अंतर्गत बगदा इलाके में होली की शाम सोमवार को डीसी के सहायक की स्कॉर्पियो ने साइकिल से जा रहे दो बच्चों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए गांववालों और पुलिस में घटना को लेकर झड़प भी हुई. इसमें उपायुक्त के सहायक अजित पांडेय सहित पांच पुलिस वाले घायल हो गए. सभी को बोकारो जनरल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की गई. इस घटना में एसडीओ बेरमो अनंत कुमार की पीठ पर भी पत्थर लगा. बताया जा रहा है की कुछ गांव वाले भी इसमें घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-दिशोम बाहा पर्व में छिपा है प्रकृति संरक्षण का संदेश, आइये जानें कैसे मनाते हैं दिशोम बाहा

घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी कर रहे कैंप

इधर स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए एसडीओ बेरमो अनंत कुमार और वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डीसी बोकारो के सहायक अजित पांडेय स्कॉर्पियो से जा रहे थे, उनकी गाड़ी काफी स्पीड में थी. इस दौरान सड़क किनारे एक साइकिल पर सवार होकर दो भाई जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया. इसके बाद गाड़ी पलट गई, घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया, जबकि अजित पांडेय गाड़ी में फंसे रह गए. इस बीच गांव वाले आ गए. उन्होंने गाड़ी को घेर लिया और अजित को निकालकर उनकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर कसमार पुलिस पहुंची पर जैसे ही पुलिस वालों ने अजित को गांव वालों के चंगुल से निकालने का प्रयास किया, लोग उग्र हो गए. गुस्साई भीड़ ने पुलिसवालों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिसवालों ने लाठी चार्ज कर दिया.


घटनास्थल पर पहुंचे गोमिया विधायक लम्बोदर महतो
एसडीओ ने बताया कि पांच पुलिसवाले घटना में घायल हो गए हैं, अभी स्थिति नियंत्रण में है. इस घटना के बाद विधायक गोमिया लम्बोदर महतो घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है. दुर्घटना में दुर्गा महतो के छोटे पुत्र आशीष कुमार की मौत हो गई है, वहीं बड़े बेटे अनूप की स्थिति भी गंभीर है, वह बीजीएच में भर्ती है. विधायक ने बताया कि घटना तब घटी जब दोनों भाई रंग-अबीर लेने साइकिल से जा रहे थे. तभी तेज स्कॉर्पियो ने उन्हें धक्का मार दिया. इधर
बगदा गांव में पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव में हवलदार जयराम गोस्वामी, आरक्षी 1553 तिलक चंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हैं. आरक्षी 429 रंजीत कुमार राणा, आरक्षी 375 मनोज बैठा एवं अन्य कई जवान चोटिल हुए हैं. इन सभी का इलाज बीजीएच में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details