बोकारोःमुंगेर के राजद विधायक विजय कुमार विजय राजद सुप्रीमो लालू यादव से शनिवार को रिम्स में मुलाकात की. बिहार लौटने के दौरान मंगलवार को वो बोकारो पहुंचे. बोकारो में रूक कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए राजद विधायक विजय कुमार विजय ने आज पटना के एक दैनिक अखबार का हवाला देते हुए कहा कि मेरा जेडीयू में जाने की खबर बिल्कुल गलत है. मैं इसका खंडन करता हूं और हो सके तो इसके प्रकाशन पर अखबार पर कार्रवाई भी की जाएगी.
तेजस्वी के नेतृत्व में पार्टी का झंडा बुलंद करेंगे
उन्होंने कहा कि वो लालू के लाथ 1974 के आंदोलन से जुड़े हैं और वो मरते दम तक पार्टी के साथ खड़े रहेंगे. इस बार राजद को सत्ता में लाना है और तेजस्वी को सीएम बनाना है यहा राजद का लक्ष्य है. राजद के कार्यकर्ता को अपने नेता के प्रति सजग होकर शहर से लेकर गांव तक काम करना है और कार्यकर्ताओं में जोश भरना है.