बोकारोःराम मंदिर पूजा दुकान में पुजारी और उनके बेटे के साथ मारपीट की घटना में सोमवार को नया मोड़ आया है. सेक्टर 9 में रहने वाली आर्मी रिटायर्ड ज्योतिष कुमार की पत्नी रीना कुमारी ने केस दर्ज कराया है. मामले में पुजारी जय नारायण झा और बेटे धीरज झा को आरोपी बनाया गया है.
प्रसाद देने के बजाय अभद्रता
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि 1 जनवरी को वो पति के साथ राम मंदिर पूजा करने गई थी. जब पूजा दुकान में प्रसाद लेने गए तो प्रसाद देने के बजाय पुजारी ने उनसे अभद्रता की. पूजा कर वापस लौटने के बाद गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी. इस बीच रीना कुमारी का सोने का कंगन वहीं गिर गया. किसी तरह पति-पत्नी वहां से अपनी कार में बैठकर निकल गए. जब घर पहुंचे तो देखा कि हाथ में कंगन नहीं था. 2 जनवरी की शाम दोबारा कंगन की तलाश में पुजारी के पास पहुंची तो कंगन की बात से उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए गाली गलौच शुरू की और फिर से मारपीट करने लगा. किसी तरह जान बचाकर वहां से अपने घर चले गए.
इसे भी पढ़ें-फिजिकल कोर्ट शुरू करने मांग, 6 जनवरी को धरना देंगे रांची सिविल कोर्ट के वकील