झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मारपीट मामले में नया मोड़ः महिला ने पुजारी और उसके बेटे के खिलाफ दर्ज कराया मामला, पहले पुजारी ने किया है केस - बोकारो समाचार

बोकारो में राम मंदिर पूजा दुकान में हुई मारपीट में नया मोड़ आ गया है. आर्मी रिटायर्ड जवान की पत्नी ने पुजारी जय नारायण झा और उनके बेटे पर मारपीट का केस दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Retired from army wife filed case against priest and son in bokaro
आर्मी से रिटायर्ड की पत्नी ने कराई पुजारी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज, तफ्तीश में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 4, 2021, 8:29 PM IST

बोकारोःराम मंदिर पूजा दुकान में पुजारी और उनके बेटे के साथ मारपीट की घटना में सोमवार को नया मोड़ आया है. सेक्टर 9 में रहने वाली आर्मी रिटायर्ड ज्योतिष कुमार की पत्नी रीना कुमारी ने केस दर्ज कराया है. मामले में पुजारी जय नारायण झा और बेटे धीरज झा को आरोपी बनाया गया है.

प्रसाद देने के बजाय अभद्रता

पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि 1 जनवरी को वो पति के साथ राम मंदिर पूजा करने गई थी. जब पूजा दुकान में प्रसाद लेने गए तो प्रसाद देने के बजाय पुजारी ने उनसे अभद्रता की. पूजा कर वापस लौटने के बाद गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी. इस बीच रीना कुमारी का सोने का कंगन वहीं गिर गया. किसी तरह पति-पत्नी वहां से अपनी कार में बैठकर निकल गए. जब घर पहुंचे तो देखा कि हाथ में कंगन नहीं था. 2 जनवरी की शाम दोबारा कंगन की तलाश में पुजारी के पास पहुंची तो कंगन की बात से उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए गाली गलौच शुरू की और फिर से मारपीट करने लगा. किसी तरह जान बचाकर वहां से अपने घर चले गए.

इसे भी पढ़ें-फिजिकल कोर्ट शुरू करने मांग, 6 जनवरी को धरना देंगे रांची सिविल कोर्ट के वकील

पुजारी ने पहले दर्ज कराया था मामला

पुजारी ने इसी प्रकरण में 3 जनवरी को सिटी थाना में मारपीट का केस दर्ज कराया था. वो आरोपी को नहीं जानता था, ऐसे में घटना में इस्तेमाल कार के चालक को आरोपी बनाया गया था. पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित करने में जुटी थी. इस बीच आरोपी बनाए गए शख्स की पत्नी ने थाने पंहुचकर पुजारी और उनके बेटे पर ही मारपीट का आरोप लगाया.

पुलिस बल की मौजूदगी में हुई मारपीट

वहीं सिटी पुलिस राम मंदिर से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट के इस परस्पर विरोधी मामले की जांच करने में जुटी हुई है. हालांकि फुटेज में पुजारी के साथ मारपीट की घटना देखी गई है. यह भी स्पष्ट है कि पुजारी से मारपीट करने वाले वहां मौजूद पुलिस बल के बीच से कार में बैठकर फरार हो गए. घटना भी पुलिस बल की मौजूदगी में ही हुई. सिटी पुलिस इस प्रकरण की भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details