बोकारो: जिला के हरला थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है (6 year old girl raped by man). जहां एक मजदूर की छह वर्षीय बेटी साथ 50 वर्षीय पड़ोसी ने दुष्कर्म किया. मेला घूमाने के बहाने पड़ोसी बच्ची को कार में बैठाकर ले गया था. घटना छह अक्टूबर की है लेकिन डरी सहमी बच्ची ने 9 अक्टूबर को यह बात अपनी मां को बताई. जिसके बाद बच्ची की मां मंगलवार को महिला थाना पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:देवघर में मानवता शर्मसार, मां के सामने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म
परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार: पीड़ित बच्चे के परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़ित दिहाड़ी मजदूर परिवार एक झोपड़ी में रहने वाला है. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी बिस्कुट खरीदने के लिए दुकान गई थी. इसी दौरान पड़ोसी ने उसे बुलाया और समोसा खिलाने और मेला दिखाने की बात कहकर अपनी कार बैठा लिया. आरोपी ने बच्ची को लगभग दो घंटे तक अपने साथ रखा, उसके साथ गलत काम किया घर के सामने लाकर उतार दिया.
हैवानियत: 6 साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म - Crime in Bokaro
बोकारो में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म (6 year old girl raped by man) का मामला सामने आया है. डरी सहमी बच्ची ने तीन दिन बाद अपनी मां को पूरी घटना बताई. जिसके बाद मां ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई.
डरी सहमी हुई है बच्ची: इस हैवानियत से बच्ची काफी डरी सहमी हुई थी. उस रात उसे बुखार भी आ गया था. 9 अक्टूबर की शाम उसने घटना की जानकारी देते हुए अपने साथ गलत होने की बात कही. मां ने काफी पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी. इसके बाद परिवार और सगे संबंधियों ने मिलकर बात की और महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि बच्ची अब भी डरी हुई है. उसकी मानसिक व शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. वह पहली कक्षा की छात्रा है. बच्ची आरोपी का नाम जानती है और उसे पहचानती भी है. महिला थाना अब इस मामले की जांच में जुट गई है. महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी का कहना है की बच्ची का मेडिकल कराते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार भी किया जाएगा.