बोकारोः जिला में शुक्रवार को रास डांडिया का आयोजन किया जाएगा. रास डांडिया सीजन 5 का आयोजन यहां नया मोड़ के पास वेस्टर्न फॉर्म में होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो के विधायक बिरंचि नारायण और चास के मेयर भोलू पासवान करेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारी भी शिरकत करेंगे. रास डांडिया का आयोजन शाम 7:00 बजे से किया जाएगा.
कार्यक्रम में मशहूर गुजराती सिंगर नवीन पांडया मुख्य गायक के रूप में उपस्तथित रहेंगे. इनके साथ ही लाइव बैंड और कोलकाता की डीजे सोनिक भी रास डांडिया में शामिल रहेंगे. वहीं, कई तरह के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेस्ट कपल, बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस और भी कई तरह की कैटेगरी शामिल है.