बोकारोःवेदांता इलेक्ट्रोस्टील संघर्ष समिति के बैनर तले चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में खुली जनसुनवाई का आयोजन प्लांट के नजदीक अलकुशा हाजरा मैदान में किया गया. जनसुनवाई में वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी की ओर से 16 दिसंबर को प्लांट के अंदर की गई जनसुनवाई को फर्जी कहा है.
यह भी पढ़ेंःबोकारो में महिलाओं की आवाज बनीं सरस्वती, कुछ यूं तय किया आयरन लेडी बनने का सफर
लोगों का अधिकार और हक देने से डर रही है कंपनी
खुली जनसुनवाई में स्थानीय लोग और जमीन देने वाले रैयत शामिल हुए. उपस्थित लोगों ने कहा कि प्लांट के अंदर की गई जनसुनवाई स्थानीय लोगों के साथ धोखा है. विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जिस प्रकार से प्लांट के अंदर जनसुनवाई करने का काम प्रबंधन और प्रशासन ने किया है, उसका हमलोग विरोध करने के लिए खुली जनसुनवाई की है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने लोगों के अधिकार और हक देने के डर से प्लांट के भीतर जनसुनवाई की है. हम इस तरह के जनसुनवाई के खिलाफ हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन, राज्य सरकार और एनजीटी से भी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं. लेकिन, लोगों के हक और अधिकार को मारने का काम प्रबंधन करेंगी, तो हम विरोध करेंगे. कंपनी प्रबंधन और प्रशासन खुले मैदान में जनसुनवाई करे, जहां लोगों की समस्या का निदान हो.
मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन
उन्होंने कहा कि प्रबंधन शीघ्र हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो हम इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे. इस मौके गर अंबिका खवास, गौउर रजवार, जय देव राय, बिनोद गोराई, प्रदीप माझी, अशोक शर्मा, पंकज शेखर, राजीव चौबे, बिभास महतो, नारायण साव, सोनम दुबे, प्रवीर मुखर्जी, मुकेश बाउरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.