बोकारो: देश में फैले कोरोना महामारी संकट से निबटने के लिए डॉक्टर्स और वैज्ञानिक दिन-रात लगे हैं. ऐसे में अब कोविड-19 जांच जिले में ही संभव संभव हो पायेगा. इसके लिए रियल टाइम पीसीआर मशीन लगाने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है. मंगलवार को उपायुक्त राजेश सिंह की उपस्थिति में जिला प्रशासन और बोकारो स्टील प्रबंधन के बीच एक समझौता हुआ है.
देशभर में कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है. इसे लेकर कोरोना जांच केंद्रों पर अधिक दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में बोकारो जिला प्रशासन की पहल पर मंगलवार को बोकारो स्टील प्रबंधन के साथ एक समझौता हुआ है. इसे लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक और बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से बोकारो जनरल अस्पताल के निदेशक डॉ एके सिंह ने एक दूसरे को हस्ताक्षर युक्त एमओयू सौंपा. इसके बाद ये संभावना जताई जा रही है कि बोकारो जिले के मरीजों को कोरोना जांच और रिपोर्ट के लिए ज्यादा दिनों तक इंतजार में नहीं करना पड़ेगा.