बोकारोः ESI और PF को अपडेट करने सहित अन्य मांगों को लेकर बीते कई दिनों से चास नगर निगम के सफाई मित्र हड़ताल पर चल रहे थे. चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह की पहल पर सफाई मित्रों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी. साथ ही सफाई मित्रों के साथ चास के एसडीओ ने निगम सभागार में बैठक कर उनकी बातों को गंभीरता से लिया और 15 फरवरी तक उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
इस दौरान सफाई मित्रों ने एसडीओ को बताया कि वो चास नगर निगम में सफाई का काम कर रहे हैं. उन्होंने आर कंपनी को लेकर अपनी शिकायतों का पुलिंदा उनके समक्ष रखा. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि सफाई कर रही कंपनी और सफाई मित्रों के बीच आपसी समन्वय की भारी कमी है. जिसे दूर किया जाएगा.