झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SDO के आश्वासन पर सफाईकर्मियों का आंदोलन खत्म, ESI और PF की कर रहे मांग - मांगों को पूरा करने का आश्वासन

बोकारो के चास नगर निगम के सफाई मित्र ESI और PF को अपडेट करने सहित अन्य मांगों को लेकर बीते कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे थे. चास एसडीओ की पहल पर सफाई मित्रों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. वहीं एसडीओ ने 15 फरवरी तक उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

protest of sweepers end in bokaro
SDO के आश्वासन पर सफाईकर्मियों का आंदोलन खत्म

By

Published : Jan 7, 2021, 4:13 PM IST

बोकारोः ESI और PF को अपडेट करने सहित अन्य मांगों को लेकर बीते कई दिनों से चास नगर निगम के सफाई मित्र हड़ताल पर चल रहे थे. चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह की पहल पर सफाई मित्रों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी. साथ ही सफाई मित्रों के साथ चास के एसडीओ ने निगम सभागार में बैठक कर उनकी बातों को गंभीरता से लिया और 15 फरवरी तक उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.


इस दौरान सफाई मित्रों ने एसडीओ को बताया कि वो चास नगर निगम में सफाई का काम कर रहे हैं. उन्होंने आर कंपनी को लेकर अपनी शिकायतों का पुलिंदा उनके समक्ष रखा. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि सफाई कर रही कंपनी और सफाई मित्रों के बीच आपसी समन्वय की भारी कमी है. जिसे दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिजली बकाए की वसूली के लिए त्रिपक्षीय समझौते से राज्य सरकार ने खुद को किया अलग, कैबिनेट की मुहर

एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि ESI और PF अपडेट करने को लेकर सफाई मित्रों की मांग सहित उन्हें ऋण उपलब्ध कराने की भी जरूरत पर विचार किया गया है. इस पर बैंक के साथ बैठकर इस मुद्दे पर गंभीरता के साथ विचार किया जाएगा. चास एसडीओ के आश्वासन के बाद सफाई मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन को स्थगित करने का भरोसा एसडीओ को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details