झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

29 दिसंबर को पूरा होगा हेमंत सरकार का एक साल का कार्यकाल, कई योजनाओं की देंगे सौगात

29 दिसंबर को हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो रहा है. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम और बोकारो जिले में विकास मेले का आयोजन किया जा रहा है. वहीं कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा.

one year of hemant government
हेमंत सरकार के कार्यकाल को एक साल

By

Published : Dec 28, 2020, 5:59 PM IST

पूर्वी सिंहभूम/बोकारोःझारखंड सरकार का एक साल पूरा होने वाला है. इसको लेकर राज्य के जिलों में 29 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा है. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम और बोकारो जिले में भी विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका जिले के अधिकारियों ने जायजा लिया.

पूर्वी सिंहभूम अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

पूर्वी सिंहभूम जिले में विकास मेला का आयोजन
29 दिसंबर को हेमंत सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के अवसर पर जिले के साकची के रविंद्र भवन के प्रागंण में विकास मेला और परिसंपत्ति का वितरण समारोह होगा. वहीं विकास मेले को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त सूरज कुमार ने मेला की तैयारियों का जायजा लिया और जानकारी प्राप्त की.


मेले के सबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि मेले में लगभग 728 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. वहीं 38 योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी और लगभग एक 11 हजार लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर स्थानीय विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे. हेमंत सरकार का 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कई योजनाओं की ऑनलाइन आधारशिला रखी जाएगी और उद्घाटन भी ऑनलाइन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लापरवाहीः मोतियाबिंद वाली आंख को छोड़कर दूसरी आंख का किया ऑपरेशन, मरीज परेशान


बोकारो में अधिकारियों ने लिया जाएजा
इसी तरह बोकारो जिले के सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में विकास मेले का आयोजन किया जाएगा. सोमवार को जिले के अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. डीडीसी जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि सारी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं. साफ-सफाई के साथ-साथ विशेषकर पूरे मैदान और सभी स्टाल को सेनेटाइज किया जा रहा है.

बोकारो में विकास मेले का आयोजन

कार्यक्रम के बाद भी सेनेटाइजेशन का काम किया जाएगा. कार्यक्रम में 40 स्टॉल लगाए जाएंगे, हजार की संख्या में लोग मौजूद होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरे जोर-शोर से लगा है. इस मेले में विभिन्न बैंकों की ओर से ऋण भी दिया जाएगा. वहीं करोड़ों की योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, जबकि कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details