पूर्वी सिंहभूम/बोकारोःझारखंड सरकार का एक साल पूरा होने वाला है. इसको लेकर राज्य के जिलों में 29 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा है. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम और बोकारो जिले में भी विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका जिले के अधिकारियों ने जायजा लिया.
पूर्वी सिंहभूम जिले में विकास मेला का आयोजन
29 दिसंबर को हेमंत सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के अवसर पर जिले के साकची के रविंद्र भवन के प्रागंण में विकास मेला और परिसंपत्ति का वितरण समारोह होगा. वहीं विकास मेले को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त सूरज कुमार ने मेला की तैयारियों का जायजा लिया और जानकारी प्राप्त की.
मेले के सबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि मेले में लगभग 728 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. वहीं 38 योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी और लगभग एक 11 हजार लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर स्थानीय विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे. हेमंत सरकार का 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कई योजनाओं की ऑनलाइन आधारशिला रखी जाएगी और उद्घाटन भी ऑनलाइन किया जाएगा.