बोकारो: गांधी जयंती के अवसर पर पूरा देश बापू को नमन कर रहा है. इस मौके पर बोकारो के सेक्टर चार स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष भी गांधी विचार मंच की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सर्व धर्म सभा के माध्यम से लोगों को आपसी प्रेम, भाई-चारा और अहिंसा का संदेश दिया गया. इस दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, बोकारो स्टील के अधिकारी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत सहित कई नेताओं ने गांधीजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें किया.
बोकारो में गांधी जयंती समारोह का आयोजन, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति - birth anniversary of Mahatma Gandhi in Bokaro
बोकारो में गांधी विचार मंच की तरफ से गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर गांधीजी के संदेशों को लोगों के समक्ष रखने का प्रयास किया. Gandhi jayanti in Bokaro.
Published : Oct 2, 2023, 3:15 PM IST
|Updated : Oct 2, 2023, 3:38 PM IST
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. जिस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर बापू के संदेशों को लोगों के समक्ष रखा, जिसका वहां मौजूद अतिथियों ने ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया. इस कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने कहा कि हमें गांधीजी के विचारों पर चलने की जरूरत है. क्योंकि बापू ने अहिंसा और सत्य के रास्ते पर हमें चलने का संदेश दिया है.
वहीं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि गांधीजी ने बिना हथियार के अंग्रेजों से देश को आजाद करने का काम किया था, उनके सपने आज भी अधूरे हैं, हमें उन सपनों को पूरा करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर देश को आजाद करने की में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने देश की आजादी पर कई ऐसे संदेश दिए हैं, जिस पर आज के युवाओं को अमल करने की जरूरत है. जिससे न सिर्फ जीवन में बदलाव होगा बल्कि देश में भी बदलाव होगा. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि उन्होंने बगैर हथियार के अंग्रेजों को भगाया, साथ ही वो सत्य और अहिंसा के पुजारी भी थे. दुनिया में ऐसे लोग कम ही होते हैं, महात्मा गांधी उन्ही में से हैं.