बोकारो: जिले के निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालक सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं. ये कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार की ओर से तय दर से अधिक वसूल कर रहे हैं. स्पेशल ब्रांच ने बुधवार को डीसी राजेश सिंह और एसपी चंदन कुमार झा को इसकी रिपोर्ट भेजी है. इससे पहले कई लोगों ने निजी अस्पतालों की ओर से इलाज के नाम पर वसूली की शिकायत जिला प्रशासन से टोल फ्री नंबर पर और आवेदन देकर की थी.
इसे भी पढ़ें-स्याही खत्म होने से रेलवे स्टेशन पर नहीं लग रही होम क्वॉरेंटाइन की मुहर, अधिकारी मौन
स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट में बोकारो के 14 निजी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम्स की ओर से इलाज करने के लिए मनमाना वसूली करने की जानकारी दी है. रिपोर्ट में टीम ने बताया है कि प्राइवेट अस्पताल और नर्सिग होम फीस का पैकेज सिस्टम बनाकर निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि वसूलते हैं. इन 14 प्राइवेट अस्पतालों में प्रति मरीज प्रति बेड, प्रतिदिन नॉर्मल बेड 15 हजार रुपये, ऑक्सीजन बेड 20 हजार रुपये, वेंटिलेटर बेड 43 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं.
स्पेशल ब्रांच ने इनकी रिपोर्ट सौंपी
देवांश हॉस्पिटल- फोर लेन रोड चास
रानी सुपर स्पेशलिस्ट-मामरकुदर चास डॉ. मिथलेश ( रिटायर्ड सिविल सर्जन )
शिव शक्ति नर्सिंग- आईटीआई मोड़ चास
सिटी केयर हॉस्पिटल- चेक पोस्ट चास
आदित्या सेवा सदन -464 कॉपरेटिव कॉलोनी नया मोड़
खुशी नर्सिंग होम- कॉपरेटिव कॉलोनी नया मोड़
कृष्णा नर्सिंग होम- कॉपरेटिव कॉलोनी नया मोड़