झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेनुघाट जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल

बोकारो में बहू की हत्या के आरोप में बंद एक कैदी की मौत हो गई. उसे सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल ले जाया गया था. यहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने जेल प्रबंधन की थाने में शिकायत की है.

prisoner-in-tenughat-jail-bokaro-dies-family-members-create-ruckus
तेनुघाट जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Apr 15, 2022, 9:40 PM IST

बोकारोःबेरमो स्थित तेनुघाट की जेल में बंद एक 70 वर्षीय कैदी की मौत हो गई. कैदी पर बहू की हत्या का आरोप था और आरोपी बंधु ठाकुर ने आठ दिन पहले ही 8 अप्रैल 2022 को एसीजीएम के कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उसे तेनुघाट जेल में भेज दिया गया था. अधिक उम्र होने के कारण उसे जेल के अंदर बने अस्पताल में रखा गया था. गुरुवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर देर रात उसे तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी पर परिजनों ने खूब हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- चोरी के आरोप में जेल में बंद कैदी की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने कहा- पिटाई नहीं जॉन्डिस से हुई मौत

बता दें कि 70 वर्षीय बुजुर्ग बंधु ठाकुर के खिलाफ बहू के मायके वालों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जबकि बुजुर्ग के घर वालों का कहना है कि उसकी बहू ने आत्महत्या की थी. जेलर नीरज कुमार ने परिजनों को बताया कि बंधु ठाकुर को जेल के अस्पताल में रखा गया था. गुरुवार रात उन्हें ज्यादा परेशानी हुई तो अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनका निधन हो गया.

तेनुघाट जेल में बंद कैदी की मौत

तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. शंभू कुमार ने बताया कि जेल से बंधु ठाकुर को करीब रात 9:30 बजे अस्पताल लाया गया था, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जैसे ही उसे यहां अस्पताल लाया गया उसका इलाज शुरू कर दिया गया, लेकिन 2 घंटें के अंदर ही उनका निधन हो गया. इधर मामले की जानकारी पर पहुंचे परिजन आक्रोशित हो गए. उनकी जेलर से जमकर बहस हुई. बाद में परिजनों ने तेनुघाट थाने में जेल प्रशासन के खिलाफ लिखित शिकायत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details