बोकारोः शिक्षक दिवस का अवसर जिला के लिए गौरव करने का क्षण रहा. जब चास रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय की हिंदी विभाग की शिक्षिका को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. निरुपमा कुमारी को सम्मानित किया. उन्हें हिंदी में बच्चों को शिक्षा देने को लेकर उनका चयन हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने शिक्षिका को बधाई दी.
पुरस्कार के लिए काम नहीं करना चाहिए
सम्मान पाकर डॉ. निरुपमा कुमारी ने कहा कि यह क्षण अपने आप में गौरांवित करने वाला है. शिक्षक के जीवन का सबसे बड़ा समय यह सम्मान होता है, जब उनके काम को सराहा जाता है. शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि हमें काम करना चाहिए, ना कि पुरस्कार पाने की ललक रखकर काम करना चाहिए.
हम चुनौती के साथ काम करेंगेः नीलम