झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में मतगणना की तैयारी पूरी, उपायुक्त और एसपी ने लिया जायजा

झारखंड के बोकारो और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इसकी तैयारी को लेकर बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने मतगणना स्थल का जायजा लिया.

dc-and-sp-took-stock-of-counting-center-in-bermo
मतगणना की तैयारी पूरी

By

Published : Nov 9, 2020, 10:20 PM IST

बोकारो: बेरमो में उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. 10 नवंबर को कृषि बाजार समिति चास में मतगणना होनी है. इसकी तैयारी को लेकर बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने मतगणना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतगणना हॉल की भी पूरी तैयारी को देखा और सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने अधिकारियों से भी कई मुद्दों पर बात की. एसपी चंदन कुमार झा ने मतगणना स्थल पर तैनात डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारियों को साझा किया, साथ ही उन्होंने सभी चौक चौराहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती का निर्देश दिया.


मतगणना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. 10 नवंबर को होनेवाले मतगणना को लेकर कर्मचारियों ने पूर्वाभ्यास भी किया. एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि जिस प्रकार से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ है, उसी तरह शांतिपूर्ण मतगणना भी संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है, साथ ही शहर के सभी चौक चौराहों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में भी कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. उन्होंने कहा कि सभी को यह निर्देश भी दिया गया है कि अगर कोई गड़बड़ी करते पाया जाए तो उस पर कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढे़ं:-बोकारोः वन विभाग की टीम ने चिरूडीह-महुआटांड के जंगल में मारा छापा, अवैध रूप से संग्रहित 300 बोरा कोयला पकड़ा


वहीं उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. सभी मतगणनाकर्मियों और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि चार काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं, जिसमें 7-7 टेबल लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान 28 चक्र की मतगणना होगी.

मतगणना स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि कोई भी पॉलीटिकल पार्टी जुलूस नहीं निकाल सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल है उसको भी पालन करने का निर्देश जारी कर दिया गया है, 10 नवंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details