बोकारो: जिला प्रशासन कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी को लेकर चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में तैयारियों को लेकर चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान एसडीओ ने सरकार के निर्देश पर पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. अधिकारियों को उन्होंने कई निर्देश भी दिए. बैठक में जानकारी देते हुए चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि बोकारो जिला प्रशासन ने स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि 7,416 लोगों को पहले दौर में वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए सभी लोगों का डाटा जिला प्रशासन ने अपलोड कर रखा है.
कोरोना वैक्सीन लगाने का काम
शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि पहले राउंड में जिले के 8 सीएचसी और तीन सदर अस्पताल और जिला मुख्यालय और एक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए तीन कमरे भी बनाए गए हैं, जिसमें टीकाकरण करने के बाद आधे घंटे तक टीका लेने वाले व्यक्ति को रखा जाएगा. उसके बाद पूरी तरह से स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के बाद उन्हें घर भेजने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में 1 और विदेशी मेहमान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 12
स्वास्थ विभाग पूरी तरह से तैयार
शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि वैक्सीन के बाद अगर किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो उसके लिए भी स्वास्थ्य उपकरण पूरी तरह से तैयार रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन देने वालों की भी टीम तैयार कर ली गई है, जो इन जगहों पर वैक्सीन देने का काम करेगी.