बोकारोः डुमरी उपचुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल करने का काम शुरू कर दिया है. चुनाव की तैयारी को लेकर बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर तैयारी पूरी की जा रही है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो उसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. सभी संवेदनशील बूथों में भी फोर्स की तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःDumri By Election: चेकनाका से मजिस्ट्रेट साहब ही लापता, कैसे पकड़ा जाएगा प्रतिबंधित सामान!
27 सेक्टर बनाए गएः गौरतलब है कि बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 मतदान केंद्रों में 5 सितंबर को मतदान होगा. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए कुल 27 सेक्टर बोकारो जिले में बनाया गया है. जिसमें 20 सेक्टर नावाडीह और 7 सेक्टर चंद्रपुरा में है. इसके अलावा 17 कलस्टर भी बनाए गए हैं.
50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंगः कुल 174 मतदान केंद्रों को 3 जोन में बांटा गया है. दो जोन नावाडीह और 1 जोन चंद्रपुरा प्रखंड में बनाया गया है. मतदान के दिन 50 फीसदी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग कराने की तैयारी की जा रही है. जिससे कि जिला और चुनाव आयोग इसकी मॉनिटरिंग कर सके. बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स की तैनाती की जाएगी, ताकि निष्पक्ष रूप से चुनाव हो सके.
163 लोगों पर कार्रवाईः एसपी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद कुल 163 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. जबकि 144 नॉन बेलेबल वारंट का निष्पादन किया गया है. वहीं आर वेरिफकेशन 17 लोगों का करा कर और उसको जमा करा दिया गया है.