झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: पुलिस लाइन में शिक्षा मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन, अंतिम चरण में तैयारी - बोकारो पुलिस लाइन में शिक्षा मंत्री फहराएंगे झंडा

बोकारो के पुलिस लाइन में 15 अगस्त को राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो झंडोत्तोलन करेंगे. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. परेड के लिए 9 अगस्त से ही 7 प्लाटून प्रैक्टिस में जुटा हुआ है. परेड के लिए फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को होगा.

Preparation for Independence Day in Bokaro Police Line
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

By

Published : Aug 12, 2020, 6:08 PM IST

बोकारो: जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर 9 अगस्त से ही सात प्लाटून परेड की तैयारी में जुटा है. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस लाइन में व्यापक तैयारियां की जा रही है. इसके मद्देनजर पूरे मैदान में साफ-सफाई और मिट्टी भरने का काम जारी है.

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार कुछ खास इंतजाम किए जाने का निर्देश आला अधिकारियों ने पुलिस लाइन के मेजर को दिया है. बोकारो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक पूरी तैयारियों का जायजा लेते हुए पूर्वाभ्यास भी करेंगे, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. पुलिस लाइन के मेजर अजित झा ने बताया कि 9 अगस्त से सात प्लाटून परेड की तैयारी कर रहा है, फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को होना है, इसको लेकर पूरी तैयारियां की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- सहिबगंजः स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, DC ने दिए निर्देश

पुलिस लाइन में आला अधिकारियों के निर्देश पर पंडाल लगाया जा रहा है. मेजर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस समारोह में उपस्थित होने वाले खास और आम लोगों को मास्क पहन कर आना जरूरी है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों का सेनेटाइजेशन गेट पर ही किया जाएगा, इस संक्रमण को देखते हुए कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details