बोकारो: जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर 9 अगस्त से ही सात प्लाटून परेड की तैयारी में जुटा है. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस लाइन में व्यापक तैयारियां की जा रही है. इसके मद्देनजर पूरे मैदान में साफ-सफाई और मिट्टी भरने का काम जारी है.
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार कुछ खास इंतजाम किए जाने का निर्देश आला अधिकारियों ने पुलिस लाइन के मेजर को दिया है. बोकारो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक पूरी तैयारियों का जायजा लेते हुए पूर्वाभ्यास भी करेंगे, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. पुलिस लाइन के मेजर अजित झा ने बताया कि 9 अगस्त से सात प्लाटून परेड की तैयारी कर रहा है, फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को होना है, इसको लेकर पूरी तैयारियां की जा रही है.