बोकारो: जिले का एक बेटा मां भारती की सेवा में शहीद हो गया. बोकारो के सेक्टर 4 का रहने वाले नायब सूबेदार प्रवीन कुमार देश की रक्षा करने के दौरान शहीद हो गए. प्रवीण कुमार ऑपरेशन मेघदूत के लिए जाते समय एक हादसे में शहीद हो गए. वो सियाचिन ग्लेशियर में शामिल टीम की अगुवाई कर रहे थे.
झारखंड का बेटा प्रवीण कुमार सियाचिन बॉर्डर पर शहीद - बोकारो न्यूज
2019-05-31 14:49:07
बोकारो का बेटा शहीद
ऑपरेशन के दौरान एक हादसा हुआ जिससे उनके सिर में चोट लगी और उनकी मौत हो गई. घटना 30 मई देर रात की है. घटना के बाद सेक्टर 4 स्थित उनके आवास में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं. प्रवीण कुमार के दो बच्चे हैं.
ये भी पढे़ं- अर्जुन मुंडा ने ली शपथ, मोदी सरकार के कैबिनेट में हुए शामिल
बड़ी बेटी है जिससे अभी 2 दिन पहले ही प्रवीण कुमार ने बातचीत कर उससे पढ़ाई और उसके आगे की भविष्य पर बाप बेटी ने बातचीत हुई थी लेकिन उसके अगले ही दिन वे देश की रक्षा करते शहीद हो गए. शहीद प्रवीण कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को बोकारो लाया जाएगा.