बोकारोः प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर बेरमो प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम और क्रियान्यवन समिति पदाधिकारी, उज्ज्वला दीदी, जेएसएलपीएस, और गैस एजेंसियों के लोग शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कपिल देव गांधी ने की.
अध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की महिलाओं को सम्मान के रूप में उज्ज्वला योजना देना के का बेहतरीन काम किया है. महिलाओं को चूल्हे के धुएं से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत ग्रामीण महिलाओं को हर संभव प्रयास कर गैस सिलिंडर दिया जाएगा. एक भी महिला इस योजना से वंचित न रहे इसके लिए पंचायत में उज्ज्वला दीदी बहाल कर महिलाओं को गैस उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है.