झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: जल निकासी नहीं होने से सड़क पर जलजमाव, बीमारी फैलने की आशंका - जलजमाव से बोकारों के लोग परेशान

बरसात का मौसम आते ही बोकारो के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या का सामना करने के लिए आम लोग मजबूर हैं. हल्की बारिश से ही कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या देखने को मिल जाती है. इन दिनों चास प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत स्थित भांगा बाजार गांव के ग्रामीण जलजमाव की समस्या से काफी परेशान हैं.

possibility of spreading disease after water logging in bokaro
जलजमाव

By

Published : Jun 21, 2020, 4:08 PM IST

बोकारो: जिले के चास प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत स्थित भांगा बाजार गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब एक किलोमीटर पीसीसी सड़क का कार्य इसी साल फरवरी में पूर्ण किया गया है. विभागीय लापरवाही के कारण इस पथ के किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया गया, जिसके कारण बरसात के दिनों में जलजमाव से मोहल्लेवासी परेशान हैं.

देखें पूरी खबर

बरसात का मौसम आते ही बोकारो के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या का सामना करने के लिए आम लोग मजबूर हैं. हल्की बारिश से ही कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या देखने को मिल जाती है. बोकारो के नारायणपुर, भांगा बाजार, विक्रमडीह और घटियाली होते हुए बंगाल बॉर्डर तक जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण 19.97 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. जिसकी लंबाई करीब 15.8 किलोमीटर है. इस सड़क पर कई जगह बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता है. स्थिति यह हो गई है कि भांगा बाजार गांव में सड़क किनारे रहने वाले लोगों के घर में पानी घुसने लगा है. जहां पैदल चलना भी दूभर हो गया है.

ये भी पढ़ें- भारत सहित छह देशों पर अब उत्तर कोरियाई साइबर हमले का खतरा

स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर बताया कि जब सड़क का निर्माण कराया गया तो कहीं पर भी पानी निकलने के नाली का निर्माण नहीं कराया गया. इसकी जानकारी जब बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार मिली तो उन्होंने डीडीसी रवि रंजन मिश्रा के नेतृत्व में जांच टीम बनाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. जांच टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया की सड़क पर गड्ढें है और नाली का निर्माण नहीं किया गया है. इसको लेकर डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने बताया की सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से नाली का निर्माण नहीं करने दिया गया. जिसके कारण सड़क निर्माण के समय नाली का निर्माण नहीं कराया गया.

भांगा बाजार के लोगों को लगातार जलजमाव से बीमारी फैलने की चिंता सताने लगी है. पिछले दिनों हुई भीषण बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान उनके घरों में भी पानी घूस जाता है, जिससे वे परेशान हैं. ग्रामीणों को अब जिला प्रशासन से से मदद की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details