झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज पूर्व मंत्री की याद में बनेगाः शिक्षा मंत्री

बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण जल्द कराया जाएगा और ये कॉलेज पूर्व मंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह की याद में बनेगा. ये बातें शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने बेरमो दौरे में कही हैं.

polytechnic-college-will-built-in-bermo-said-education-minister-jagarnath-mahto
बेरमो

By

Published : Mar 27, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 7:44 PM IST

बोकारोः झारखंड के दिग्गज नेता बेरमो के पूर्व विधायक सह एकीकृत बिहार एवं झारखंड के पूर्व मंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह की याद में बेरमो पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण जल्द होगा. ये बातें झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने करगली गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कहीं. झारखंड के पूर्व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की याद में बेरमो कोयलांचल में भी जल्द पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. कॉलेज खोलने के लिए 25 एकड़ जमीन कॉलेज के लिए दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन, 1932 का खतियान लागू होगा- शिक्षा मंत्री

इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने बताया कि दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह का सदन में अंतिम प्रश्न यही था कि बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुले. इसको लेकर मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि उन्होंने खुले मन से आश्वस्त किया था कि वहां कॉलेज निश्चित ही खोला जाएगा, इसलिए वो जब भी बेरमो आते हैं उन्हें यह बात खटकने लगती है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेज की जमीन के लिए बेरमो और जिला प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा. जागरुकता अभियान के तहत बोकारो के सभी प्रखंड के अधीन संचालित सरकारी विद्यालयों का 45 दिनों तक लगातार निरीक्षण किया जाएगा.

जानकारी देते शिक्षा मंत्री

उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्यालय में पेयजल, बिजली, शौचालय सहित शिक्षा से जुड़ी सभी समस्याओं का त्वरित निदान कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सरकारी शिक्षक के साथ फिल्म देखेंगे और समझेंगे कि कैसे सरकारी स्कूल का कायाकल्प हो सकता है. उन्होंने गीता रानी के संबंध में कहा सरकारी स्कूल को उच्च कोटि का कैसे बनाया जाए, यह उनसे सीखना चाहिए. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि 1932 खतियान मामले को लेकर वह अडिग हैं और स्थानीयता के लिए 1932 खतियान को ही आधार बनाया जाएगा.

Last Updated : Mar 27, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details