बोकारो:राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के उस बयान पर हमला बोला है, जिसमें उन्होंने 1932 आधारित स्थानीय नीति को जेएमएम का राजनीतिक मुद्दा बताया था और कहा था कि जेएमएम में मुाद्दा नहीं है कि इसे लागू करा सके. सुदेश महतो के इस चुनौती पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि माद्दा अगर उनमें है तो हम उनके पीछे रहते हैं, हमें 1932 दिलवा दो.
यह भी पढ़ें:1932 आधारित स्थानीय नीति पर फिर गरमाई झारखंड की राजनीति, आजसू के आरोप पर झामुमो और कांग्रेस का पलटवार
मंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा से इसे पास करा दिया. आजसू के समर्थन में केंद्र में सरकार चल रही है. राज्यपाल भी उनके ही हैं. कुछ अगर त्रुटि है तो उसे दूर करते हुए लागू कराने का काम करें. उन्होंने कहा कि बाबूलाल और सुदेश राजनीति में अप्रासंगिक हो गए हैं. इनकी पोल खुल चुकी है. इनको जनता से कोई मतलब नहीं है. यह सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति कर रहे हैं.
52 करोड़ की पाइपलाइन जलापूर्ति योजना का शिलान्यास:पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा नावाडीह प्रखंड के शेष बचे हुए गांव में पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति के लिए 52 करोड़ लागत की योजना की सौगात मिली है. इस योजना का शिलान्यास राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बेबी देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस योजना से नावाडीह प्रखंड के आसपास के 18 गांव को हर घर नल से जल उपलब्ध कराने कराया जायेगा. इस योजना से 7 पंचायत के 18 गांव के 42 हजार के करीब लोग लाभान्वित होंगे.
दिसंबर 2024 तक होगा काम पूरा:शिलान्यास के बाद उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि गांव जब जाते थे तो महिलाएं पानी की समस्या बताती थी. आज इस समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्र में विभाग के मालिक को ही लाने का काम किया गया है. अब लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी और लोग सीधे इसका लाभ ले सकेंगे.
वहीं उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि नावाडीह प्रखंड में कई योजनाएं चल रही हैं. लेकिन शेष बचे पंचायतों और गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आज इस योजना का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना को दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.