बोकारो:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने गुरुवार को सेक्टर चार स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की स्टेडियम का नाम बदला जाना बहुत ही दुखद है. स्टेडियम का नाम अगर बदलना ही था, तो किसी महापुरुष या किसी खिलाड़ी के नाम पर रखा जाना चाहिए था. आगे उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्होंने अहमदाबाद स्टेडियम का नाम डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर नहीं रखा. सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम को बदलकर अपने नाम से स्टेडियम का नाम रखा जाना यह मानसिक दिवालियापन है.
मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- इसलिए PM का होना चाहिए शुक्रगुजार - रांची न्यूज़
बोकारो में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा गुरुवार को सेक्टर-4 स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने मोटेरा स्टेडियम का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से बदल कर पीएम मोदी के नाम करने पर तंज कसा.
![मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- इसलिए PM का होना चाहिए शुक्रगुजार Politics continues on renaming ahmedabad stadium in bokaro](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10775922-663-10775922-1614259873300.jpg)
स्टेडियम का नाम बदलने पर जारी सियासत
स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव की प्रतिक्रिया
उन्होंने स्टेडियम का नाम बदले जाने की निंदा की है. इस स्टेडियम में अंतिम बार डोनाल्ड ट्रंप की आए थे. उन्होंने कहा कि स्टेडियम का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से या फिर किसी क्रिकेटर के नाम से रखा जाना चाहिए था. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपने आपको इतना असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने अपने रहते ही स्टेडियम में अपना नामकरण करा लिया.