बोकारो : राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. इसी को लेकर अब बोकारो पुलिस भी लोगों को जागरूक करने, और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की ताकीद कर रही है. आज बीएस सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार की अगुवाई में पूरे सिटी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया.
ये भी पढ़े-बोकारो स्टील प्लांट से देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन लिक्विड की लगातार हो रही सप्लाई
पूरे शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
इस दौरान पुलिस की टीम क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर, बाजारों में घूमने का काम किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए जानकारी दी. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को 2 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, भीड़भाड़ से दूर रहने की अपील की गई.
पुलिस ने लोगों से की अपील
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सिटी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है, ताकि लोगों को यह जानकारी दी जा सके कि फिर से तीसरे चरण का लॉकडाउन लगा है. लोग घर में रहे ताकि वह सुरक्षित रह सकें. उन्होंने बताया कि कुछ लोग नादानी कर रहे हैं उन्हें समझाना हमारा काम है.