झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष सीएम से करेंगे मुलाकात, क्षतिपूर्ति अवकाश को फिर से लागू करने की मांग - पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे

राज्य भर के पुलिस जवान क्षतिपूर्ति अवकाश को फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए आवेदन दिया गया है. इसके लिए बोकारो पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी.

police personnel demand indemnity leave in bokaro
पुलिस जवान क्षतिपूर्ति अवकाश

By

Published : Jan 12, 2021, 5:29 PM IST

बोकारो: पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे राज्य भर के सभी पुलिस जवानों के द्वारा क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः लागू करने को लेकर दिए गए आवेदनों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इस बात की जानकारी पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने नया मोड़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी है.

देखें पूरी खबर
पुलिस जवानों का की मांगपुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि पुलिस जवानों का क्षतिपूर्ति अवकाश पूर्व की सरकार ने बंद कर दिया था. इसको लेकर जवान काफी परेशानी से गुजर रहे थे. इसी परेशानी को देखते हुए राज्य भर के सभी जवानों ने क्षतिपूर्ति अवकाश को फिर लागू करने के लिए आवेदन के माध्यम से मुख्यमंत्री से क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग की है. राकेश पांडे ने कहा कि इन्हीं आवेदनों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से कई बार क्षतिपूर्ति अवकाश को फिर से लागू करने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर कोई गंभीरतापूर्वक सरकार ने विचार नहीं किया. यही कारण है कि प्रदेश भर के सभी जवानों ने मेंस एसोसिएशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

इसे भी पढे़ं-रांची: युवक का शव बरामद, ठंड से हुई मौत

पुलिस जवानों के समक्ष कई परेशानियां
वहीं राकेश पांडे ने बताया कि पुलिस जवानों के समक्ष कई परेशानियां हैं, चाहे वह स्वास्थ की समस्या हो शिक्षा की समस्या हो या फिर विभाग को लेकर समस्या हो. उन्होंने कहा कि आज हमारे जवान और उसका परिवार स्वास्थ सुविधा के लिए भटकने को मजबूर है. उन्होंने कहा शिक्षा में भी जवानों के परिवारों को कोई ठोस मदद नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि समस्याएं अनगिनत है, लेकिन सरकार को हमारी ओर ध्यान से देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details