झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी! बाइक चालक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा - Jharkhand news

बोकारो में पुलिस की पिटाई से एक युवक को गंभीर चोट आई है. घायल युवक को इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Police mercilessly beat young
Police mercilessly beat young

By

Published : Mar 23, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 4:35 PM IST

पीड़ित और उसके पिता का बयान

बोकारो:चंदनकियारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. फिलहाल जिस युवक ने आरोप लगाया है वह बोकारो जनरल अस्पताल में है. कहा जा रहा है कि गुरुवार को पुलिस ने चंदनकियारी में अलशिफा अस्पताल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया था, इस दौरान पुलिस उन लोगों को पकड़ रही थी जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इसी दौरान शमशाद अंसारी अपने दो दोस्तों के साथ एक ही बाइक पर कहीं जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद वे बाइक छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:Ranchi News: रांची में छात्रों का प्रदर्शन हुआ उग्र, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

जानकारी के अनुसार, शमशाद अंसारी अपने दो दोस्तों के साथ कॉलेज से घर आ रहा था. इसी दौरान बाइक पर ट्रिपल लोड होने कारण पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ करने लगी. शमशाद का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनसे अभद्र व्यवाहर किया और गाली गलौज की इसलिए वे बाइक वहीं छोड़कर भाग गए. इसके बाद पुलिस बाइक को थाने ले गई. बाद में जब वह उस बाइक के कागजात लेकर थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी मुकेश कुमार तीनों को एक कमरे में ले गए और गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई की. जिसमें शमशाद अंसारी को गंभीर चोट आई है.

गंभीर चोट लगने के बाद शमशाद ने चंदनकियारी में ही प्राथमिक इलाज कराया जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. घायल शमशाद के पिता लालू अंसारी ने बताया कि उनके बेटे को पुलिस ने जानबूझकर बेरहमी से पीटा है. इस बारे में थाना प्रभारी मुकेश कुमार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Last Updated : Mar 23, 2023, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details