झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो पुलिस लाइन में मना पुलिस शहीद स्मरण दिवस, शहीदों के परिजन सम्मानित - बोकारो पुलिस लाइन में शहीदों के परिजन सम्मानित

बोकोरो पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस शहीद स्मरण दिवस मनाया गया. इसको लेकर बोकोरो एसपी की अगुवाई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.

Breaking News

By

Published : Oct 21, 2020, 10:45 AM IST

बोकारो: जिले में बुधवार को पुलिस शहीद स्मरण दिवस मनाया गया. इसको लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बोकारो पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः सेंट्रल जेल में छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कई जवानों ने भाग लिया. इस दौरान एसपी ने शहीद पुलिसकर्मियों के घरवालों का हालचाल भी पूछा. परिजनों को सम्मानित भी किया. बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर को कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 15 शहीदों के परिजन भी शामिल हुए थे. उन्होंने बताया की एक-दो परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा में नियोजन में परेशानी आ रहा है. इसे दूर कराया जाएगा.

मदद का वादा

एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि शहीद के परिवारों की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली है. बोकारो पुलिस शहीदों के परिजनों की मदद में हमेशा आगे रहती है. उन्होंने बताया कि अधिकतर पुलिसकर्मी नक्सली घटना में शहीद हुए थे. उनके परिजनों को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details