झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Police Jawan Assaulted in Bokaro: बोकारो में पुलिस के जवान से मारपीट, शिकंजे में 6 युवक - झारखंड न्यूज

बोकारो में पुलिस के जवान से मारपीट का मामला सामने आया है. चास थाना क्षेत्र में सोमवार रात मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. इस बीच-बचाव में आए इन उपद्रवियों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया. मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद 6 युवकों को हिरासत में लिया गया है.

Police Jawan assaulted in Bokaro Fighting during idol immersion
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 31, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 6:03 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिला के चास थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हुई. इसके बाद बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस के जवान पर हमला कर युवकों ने जवान से बुरी तरह मारपीट की. इस मारपीट की घटना में जवान मोहम्मद इलियास के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसका इलाज चास के निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Clash in Latehar: दो समुदायों के बीच झड़प, गांव में तनावपूर्ण माहौल, एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

पुलिस जवान पर हमला होने के बाद इस मामले में पुलिस रेस है और कार्रवाई भी कर रही है. जिसमें पुलिस ने चास, तारानगर, बाबा नगर और बंसीडीह के रहने वाले 6 युवकों को हिरासत में लिया है. इस घटना के बाद पुलिस जवान की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवकों की भीड़ पुलिस जवान को घेरकर बुरी तरह से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में मारपीटः जानकारी के मुताबिक सोमवार रात लगभग 10.30 बजे चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम को जानकारी मिली कि धर्मशाला मोड़ पर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में झगड़ रहे हैं. वो अपने बॉडीगार्ड और चालक के साथ मौके पर पहुंचे तो आपस में लड़ रहे सभी को समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान कुछ युवकों ने बॉडीगार्ड मोहम्मद इलियास पर हमला कर दिया. इस मारपीट से वो बुरी तरह से लहूलुहान हो गया.

मारपीट की सूचना चास थाना को मिली, जिसके बाद जख्मी जवान को अधिकारियों ने सबसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस की टीम ने देर रात तक छापेमारी कर 12 से अधिक युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जिसमें 6 युवकों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जेल भेजने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Jan 31, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details