झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बूटरिया गांव से नक्सलियों को तो नहीं भेजी जाती थी विस्फोटक सामग्री, पुलिस कर रही जांच - काछो पंचायत

बोकारो के बूटरिया गांव में सुखलाल मांझी के घर से 18 फरवरी को विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी. पुलिस जांच कर रही है कि यह विस्फोटक सामग्री नक्सलियों को तो नहीं भेजी जाती थी. इसके अलावा इस मामले में एक और व्यक्ति का नाम सामने आया है. पुलिस सुखलाल मांझी और उसके साथी को तलाश कर रही है.

Police investigation intensified in case of explosives found
बूटरिया गांव

By

Published : Feb 20, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 4:49 PM IST

बोकारोः बीते 18 फरवरी को बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ ने पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के काछो पंचायत के बूटरिया गांव में छापेमारी कर विस्फोटक सामग्री बरामद की थी. इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के दौरान इस केस में एक और व्यक्ति का नाम सामने आया है. इसमें पुलिस आरोपी सुखलाल मांझी के साथी की भी तलाश कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री आरोपी के पास से कहां भेजी जाती थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हैवानियतः 5 साल की मासूम से दुष्कर्म, गंभीर हालत में बच्ची जयपुर रेफर

दरअसल, बूटरिया गांव में 18 फरवरी को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने छापामारी की थी. इस दौरान गांव के सुखलाल मांझी के घर से पुलिस ने 5 बंडल जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किया था. पुलिस के मुताबिक यह सामग्री विस्फोटक है और इसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल पत्थर तोड़ने में होता है या फिर इसमें से ही सामग्री नक्सलियों को भी पहुंचाई जाती है. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी झा के मुताबिक यह विस्फोटक सामग्री किनके-किनके पास भेजी जाती है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. एसपी के मुताबिक इस मामले में सुखलाल मांझी के साथ एक अन्य व्यक्ति का भी नाम सामने आ रहा है, उसकी भी तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही सुखलाल मांझी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : Feb 20, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details