झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः झाड़ी में अधजली हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - बोकारो न्यूज

बोकारो में एक होटल के पीछे की झाड़ी में एक युवक का शव अधजली अवस्था में मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

युवक का अधजला शव

By

Published : May 17, 2019, 9:23 AM IST

बोकारो: जिले के चास में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक युवक की लाश झाड़ियों के बीच मिलने की खबर सामने आई. शव को जला कर बोरे में बंद कर झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सब इंस्पेक्टर राजेश वर्मा बयान

चास चेक पोस्ट के पास स्थित एक होटल के पीछे झाड़ी में एक युवक का शव मिला है. शव को आधा जला कर बोरे में बंद कर झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया था. दुर्गंध आने पर आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

वहीं, शव की पहचान चास थाना के बरकुली के कार्तिक बाउरी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक बाउरी रविवार के दिन से ही गायब था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता मंटू बाउरी ने चास थाना में दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि युवक को नशे की लत थी. घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवक के पिता मछली कारोबारी हैं.

वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पहचान करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details