झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 क्विंटल जावा महुआ को किया गया नष्ट - बोकारो में अवैध महुआ शराब फैक्ट्री ध्वस्त

बोकारो के नवाडीह बुडगड्डा में पुलिस ने महुआ शराब फैक्ट्री को ध्वस्त किया है. पुलिस ने चार एकड़ में फैले जंगल में अवैध महुआ शराब फैक्ट्री में 20 क्विंटल जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण और एक हजार लीटर शराब नष्ट किए.

Police demolished illegal liquor factory in bokaro
अवैध शराब फैक्ट्री ध्वस्त

By

Published : Jul 16, 2020, 3:22 PM IST

बोकारो:जिले में बेरमो के नवाडीह बुडगड्डा में अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर 20 क्विंटल जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण और एक हजार लीटर शराब नष्ट किए. राज्य के डीजीपी के कड़े निर्देश के बाद बेरमो के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट में थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर बुडगड्ढा जंगल में छापामारी अभियान चलाकर महुआ शराब का अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

देखें पूरी खबर
पुलिस छापेमारी कर लगभग चार एकड़ में फैले जंगल में अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री को ध्वस्त किया है. पुलिस ने मौके से 20 किव्टंल जावा महुआ, दर्जनों भट्ठी, उपकरण और लगभग एक हजार शराब को किरासन तेल डालकर नष्ट कर दिया. बुडगड्डा के घने जंगलों के बीच में अवैध शराब की भट्ठियां संचालित किया जा रहा था.

इसे भी पढे़ं:-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए

पेंक-नारायणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुडगड्डा जंगल से अवैध रूप से बनाई गई शराब की भठ्ठियां, दर्जनों ड्रम और दर्जनों हांडियों में भरे जावा महुआ, देसी शराब सहित अन्य उपकरणों को भी नष्ट किया. अवैध शराब फैक्ट्री राजु ठाकुर, सोहन ठाकुर और परमेश्वर नायक चलाते हैं. ये सभी बुडगड्डा के ही रहने वाले हैं. इस छापेमारी में प्रशिक्षु दारोगा सुमन कुमार सहित कई जैप के जवान शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details