झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, बेवजह घरों से निकले लोगों को कराया कान पकड़कर उठक बैठक

बोकारो के बेरमो के बोकारो थर्मल थाना पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा सप्ताह के चौथे चरण के पहले दिन वाहन जांच अभियान चलाया और बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को कान पकड़कर उठक बैठक कराया गया.

bokaro
उठक बैठक करते लोग

By

Published : May 16, 2021, 9:36 PM IST

बोकारो: कोरोना के कहर को रोकने के लिए झारखंड में लॉकडाउन चल रहा है. इसके बावजूद कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसे देखते हुए झारखंड में लगे लॉकडाउन को रविवार से ज्यादा सख्ती कर दी गई है. इसी के तहत बेरमो के बोकारो थर्मल थाना पुलिस प्रशासन ने वाहन जांच अभियान चलाया और बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को सबक सिखाने का कार्य किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-बोकारो बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट समेत पुलिसकर्मी तैनात, बंगाल से झारखंड में आने वाले लोगों की हो रही है जांच

पकड़े गए लोगों से कराया गया उठक बैठक

बोकारो उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक महोदय के संयुक्त निर्देश पर जिले के 18 चेकिंग पॉइंट पर ई-पास जांच के लिए दंडाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ती की गई है. वहीं बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बोकारो थर्मल थाना के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जहां बेवजह घरों से निकले लोगों को सबक सिखाते हुए उठक- बैठक कराकर लोगों से दोबारा गलती नहीं करने की हिदायत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details