झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: पुलिस ने अंतरप्रांतीय गैंग को किया बेनकाब, डालमिया ग्रुप के दो ट्रकों से उड़ाए थे सीमेंट - bokaro

बोकारो पुलिस ने डालमिया ग्रुप की गायब हुई सीमेंट से भरी ट्रकों को खोज निकाला है. पुलिस ने इसमें शामिल गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देती पुलिस

By

Published : Mar 13, 2019, 8:25 PM IST

बोकारो: जिला पुलिस ने डालमिया ग्रुप की सीमेंट से भरी गायब हुई दो ट्रक की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने अंतरप्रांतीय गैंग को बेनकाब किया है जो इसमें शामिल था. बिहार के अरवल और पटना से जुड़े गैंग को पुलिस ने गायब किए गए सीमेंट में से 1045 बोरी और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने इसमें शामिल गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देती पुलिस

पुलिस ने बताया कि यह गैंग सीमेंट फैक्ट्री के ट्रांसपोर्टर से माल ढुलाई के लिए संपर्क करता था. ट्रक के फर्जी कागज दिखाकर ट्रांसपोर्टर से माल अपने ट्रक पर लाद लेता था. उसके बाद फिर माल को ट्रांसपोर्टर के दिए पते पर पहुंचाने की जगह वो माल को पटना के दुल्हिन बाजार के एक गोदाम में रखते थे. जिसके बाद गिरोह के दूसरे सदस्य उसे बाजार में कम कीमत पर बेच देते थे. इस गिरोह के सरगना का नाम भूषण सिंह है, जो पटना का रहने वाला है.

बता दें कि बिहार और झारखंड की सीमेंट फैक्ट्रियों से सीमेंट लादकर गंतव्य पर पहुंचने के पहले ही बीच रास्ते में सीमेंट गायब हो जा रहे थे. जिसमें डालमिया सीमेंट फैक्टरी से बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के लिए 18 सौ बैग सीमेंट लेकर चली दो ट्रकों से सीमेंट गायब हो गई थी. पुलिस के अनुसार यह गैंग इस तरह से दुर्गापुर, औरंगाबाद, चास, बोकारो से कई ट्रकों पर सीमेंट लाद कर उन्हें गायब कर देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details